चली तबादला एक्सप्रेस- किये बंपर ट्रांसफर- आईएएस व पीसीएस यहां से वहां.

चली तबादला एक्सप्रेस- किये बंपर ट्रांसफर- आईएएस व पीसीएस यहां से वहां.

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आईएएस एवं पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले किए गए हैं। आईएएस बृजेश कुमार को अब एसीओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस लगातार रफ्तार पकड़ रही है। इस बार आईएएस अफसरों के साथ पीसीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। 2 आईएएस अफसरों के साथ आधा दर्जन से अधिक पीसीएस को ट्रांसफर कर इधर से उधर भेजा गया है।


शासन की ओर से देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक वर्ष 2004 बैच के आईएएस अफसर बृजेश कुमार को अब एसीओ ग्रेटर नोएडा का कार्यभार सौंपा गया है। वर्ष 2010 के आईएएस अफसर योगेंद्र यादव अब कमिश्नर निशक्तजन एंड अपर सचिव समाज कल्याण होंगे।

पीसीएस राजेश कुमार सिंह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव बनाए गए हैं। पीसीएस विनीत कुमार सिंह का गोरखपुर तबादला कर उन्हें वहां का एडीएम एफआर बनाया गया है। पीसीएस अंजनी कुमार सिंह गोरखपुर के एडीएम सिटी नियुक्त किए गए हैं।


पीसीएस मंगलेश दुबे को गोरखपुर में सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यभार सौंपा गया है। मुरादाबाद भेजे गए पीसीएस अफसर गुलाब चंद्र वहां के एडीएम प्रशासन नियुक्त किए गए हैं। पीसीएस संजय कुमार को जालौन भेजकर एडीएम वित्त एवं राजस्व नियुक्त किया गया है। पीसीएस रणविजय सिंह गाजियाबाद के नए एडीएम होंगे। पीसीएस अंजू लता मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की नई सचिव बनाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top