पीसीएस अफसरों के तबादले- राहुल कश्यप को सिटी मजिस्ट्रेट की कमान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए दर्जनभर से अधिक पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। नौकरशाही में अभी बड़े पैमाने पर फेरबदल की संभावनाएं बनी हुई है।
सोमवार को शासन की ओर से चलाई गई ट्रांसफर एक्सप्रेस के अंतर्गत एडीएम नमामि गंगे संजय पांडे को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर के पद पर नई नियुक्ति दी गई है। रायबरेली के एसडीएम अशोक सिंह को यहां से हटाकर अब एडीएम नमामि गंगे झांसी बनाया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव विजेता को एडीएम भूमि अध्यापक कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई है। एसडीएम विनय गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव एवं प्रयागराज प्राधिकरण के ओएसडी अभिनव रंजन श्रीवास्तव को अब एडीएम वित्त एवं राजस्व संतकबीरनगर नियुक्त किया गया है। संत कबीर नगर के एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज सिंह को अपर आयुक्त वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है।
शामली में एसडीएम के पद पर तैनात यीशु राजा एवं गाजियाबाद में एसडीएम हिमांशु वर्मा को ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनाया गया है। एसडीएम बाराबंकी प्रिया सिंह को यहां से हटाकर ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण के पद पर नियुक्त किया गया है। एसडीएम न्यायिक रामपुर राजनारायण को उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर के पद पर नई तैनाती दी गई है।
मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार को तबादला कर अपर नगर आयुक्त मेरठ नियुक्त किया गया है। एसडीएम हरदोई राहुल कश्यप विश्वकर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ की कमान सौंपी गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण में अमित कुमार राठौर को सीआरओ मऊ तथा अभय कुमार पांडे को सी आर ओ मऊ से अपर आयुक्त मिर्जापुर नियुक्त किया गया है।