आईएएस के तबादले- ऋषिकेश भास्कर होंगे सहारनपुर के नए कमिश्नर
लखनऊ। शासन की ओर से तकरीबन आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 5 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईएएस अफसर यशोद ऋषिकेश भास्कर अब सहारनपुर के नए कमिश्नर होंगे। शासन की ओर से जारी की गई आईएएस अफसरों की तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अफसर लोकेश एम को अब कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है।
आईएएस अफसर राजशेखर की नियुक्ति कृषि विभाग के सचिव पद पर की गई है। उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक एवं यूनानी कॉलेजों में हुए आयुष घोटाले में नाम आने के बाद आईएएस अफसर प्रशांत द्विवेदी को एसीएस वित्त के पद से हटा दिया गया है। आईएएस अफसर दीपक कुमार को अब एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। आईएएस अफसर यशोद ऋषिकेश भास्कर की नियुक्ति सहारनपुर कमिश्नर के पद पर की गई है। आईएएस अफसरों के इन तबादलों के बाद अब अफसरों में खलबली मची हुई है, उनके द्वारा उम्मीद की जा रही है कि अभी और भी तबादले किए जा सकते हैं।