फिर चली तबादला एक्सप्रेस- अब हुए आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के विकास की गति को रफ्तार देने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दृष्टिगत आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईएएस राकेश मिश्र को आबकारी विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से मंगलवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। 6 आईएएस अफसरों को ट्रांसफर करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।
शासन की ओर से जारी की गई आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक अभी तक गन्ना और चीनी के विशेष सचिव का कार्यभार देख रहे आईएएस शिव सहाय अवस्थी को अब कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अफसर अटल राय को अपर आयुक्त श्रम कानपुर से हटाकर विशेष सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग बनाया गया है। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम के महाप्रबंधक राम यज्ञ मिश्र को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा नियुक्त किया गया है।
आईएएस राकेश मिश्र की तैनाती विशेष सचिव आवास से हटाकर विशेष सचिव आबकारी के पद पर की गई है। आईएएस अफसर गौरव वर्मा को विशेष सचिव वन विभाग से तबादला कर राज्य कर विभाग में विशेष सचिव बनाकर भेजा गया है। प्रतीक्षारत चल रहे आईएएस अफसर अमरनाथ उपाध्याय को विशेष सचिव संस्कृति नियुक्त किया गया है।