फिर चली तबादला एक्सप्रेस- शासन ने किये आईएएस के तबादले

फिर चली तबादला एक्सप्रेस- शासन ने किये आईएएस के तबादले

लखनऊ। शासन द्वारा राज्य के विकास एवं सरकारी कामकाज की गति को बनाए रखने के लिए एक बार फिर से आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आधा दर्जन आईएएस अफसरों को स्थानांतरित कर इधर से उधर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आईएएस अफसरों के एक बार फिर से तबादले किए गए हैं। राज्य के विकास और सरकारी कामकाज की गति को स्फूर्ति और तेजी देने के लिए आधा दर्जन आईएएस अफसरों का तबादला कर इधर से उधर भेजा गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अफसर विना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव खाद्य रसद एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग उत्तर प्रदेश शासन को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रतीक्षारत चल रही आईएएस अफसर किंजल सिंह को अब चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक नियुक्त किया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव प्रकाश बिंदु को स्थानांतरित कर अब यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन तथा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लखनऊ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट लखनऊ के मौजूदा प्रबंध निदेशक को यहां से हटाकर अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आईएएस राधेश्याम को तबादला कर अब उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लखनऊ में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। आईएएस अफसर सुनील कुमार चौधरी जो अभी तक प्रतीक्षारत चल रहे थे उन्हें अब विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश शासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top