16 को पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च, 18 को पंजाब में रेल रोको - पंधेर
चंडीगढ़। किसान-मजदूर मोर्चा नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को आरोप लगाया कि शंभू सीमा से दिल्ली कूच करने का प्रयास करने वाले 101 किसानों पर निर्मम बलप्रयोग किया गया, जिसमें 17 किसान जखमी हुए हैं।
पंधेर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत की सरकार जो तीसरी, चौथी, पाँचवीं बड़ी आर्थिक महाशक्ति कहलाती है, उन्होंने 101 किसानों पर जिस तरह बलप्रयोग किया है, निंदनीय है।
पंधेर ने आरोप लगाया कि अंबाला के उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जब किसानों से बात कर रहे थे तब भी रसायन युक्त पानी मारा गया। बम फोड़े गए। आँसू गैस छोड़ी गई। उन्होंने कहा कि घायल 17 किसानों में से कुछ की हालत गंभीर है और वह पंजाब सरकार से भी अनुरोध करना चाहेंगे कि घायलों का ठीक से इलाज किया जाए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जिस तरह अन्य मुद्दों पर संसद रोक रहे हैं, किसान-मजदूरों के मुद्दे पर भी संसद रोकें। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं की जिम्मेवारी केवल बयान देकर पूरी नहीं हो जाती, वह बताएं कि किसान-मजदूरों की मांगें पूरी करवाने के लिए उनके पास क्या एजंडा है।
किसान नेता ने कहा कि सोमवार को पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च होगा जबकि बुधवार को पंजाब में रेल रोको होगा। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से किसान आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की मांग की।