आज मिलेंगे CBI को नए सुप्रीमो- PM करेंगे हाई प्रोफाइल बैठक

आज मिलेंगे CBI को नए सुप्रीमो- PM करेंगे हाई प्रोफाइल बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली हाईप्रोफाइल कमेटी की बैठक में सीबीआई के अगले सुप्रीमों के नाम का ऐलान हो सकता है। फिलहाल राकेश अस्थाना, वाईसी मोदी और सुबोध जायसवाल का नाम अगले सीबीआई निदेशक के रूप में सबसे आगे चल रहा है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक हाईप्रोफाइल कमेटी की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में सीबीआई के अगले चीफ के नाम पर सहमति बनाते हुए मुहर लगाई जा सकती है। हाई प्रोफाइल कमेटी की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रामना तथा विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल होंगे। सोमवार को आयोजित की जाने वाली इस बैठक के लिए शाम 7.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है।

इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का निर्धारण हुआ है। अभी तक मिल रही खबरों के मुताबिक वर्ष 1984, 1985 और 1986 बैच के आईपीएस अधिकारियों के नाम पर सीबीआई निदेशक नियुक्त किए जाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक सीबीआई के नए चीफ के रूप में राकेश अस्थाना, वाईसी मोदी और सुबोध जायसवाल के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। संविधान के अनुसार तय किए गए नियमों के मुताबिक सीबीआई के नए चीफ के रूप में वरिष्ठता, भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की जांच में अनुभव और सत्य निष्ठा के आधार पर कमेटी सीबीआई के अगले निदेशक का चुनाव करेगी। सीबीआई निदेशक के तौर पर पदभार संभालने के बाद नई सीबीआई का कार्यकाल 2 साल से कम नहीं होगा। 2 साल पूरे करने के बाद इसी वर्ष फरवरी माह में आर के शुक्ला सीबीआई डायरेक्टर पद से रिटायर हो गए थे। फिलहाल सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा ही निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top