कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत

कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत

शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के करौन्दी गाँव के पास आज सुबह अनूपपुर से अमरकण्टक जा रही एक कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के अनूपपुर निवासी पांच लोग नई कार को पूजा के लिए अमरकण्टक मंदिर ले जा रहे थे। तभी करौंदी गाँव के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सुबोध श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव और मनुसिंघ गोण्ड की मृत्यु हो गई है, जबकि दिव्यांश श्रीवास्तव और सौरभ शर्मा को गंभीर अवस्था में राजेन्द्रग्राम अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top