तीन दिनी लॉकडाउन- पीएम ने मांगी माफी- मोहल्ले की दुकानें भी?
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली के साथ-साथ अन्य लोगों को भी तीन दिनों तक तरह-तरह के प्रतिबंध झेलने पड़ेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री ने खुद माफी मांगी है। तीन दिनी बंद के दौरान क्या गली मोहल्ले की दुकान भी बंद रहेंगी? इससे लोगों की जिज्ञासा बढ़ रही है और उन्होंने अभी से अतिरिक्त सामान की खरीदारी भी शुरू कर दी है।
दरअसल देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आगामी 8 सितंबर से लेकर 10 दिसंबर तक जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 19 देश एवं यूरोपियन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होने आ रहे हैं। इसी वजह से वीवीआईपी लोंगो के लिये राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में इन तीन दिनोें के लिये लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू करते हुए स्कूल, कॉलेज, बैंक, दफ्तर और कई सड़कों पर यातायात बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। निजी दफ्तरों को भी बंद रखने को कहा गया है। इस बीच कुछ संस्थान अपने काम को जारी रखते हुए वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से खुद इन प्रतिबंधों को लेकर माफी मांगी है और कहा है कि मेहमान आने वाले हैं। अगले महीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से दिल्ली के लोगों को असुविधा हो सकती है। लेकिन दिल्लीवासी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरकार की मदद करें।
जी-20 समिट के चलते राजधानी दिल्ली के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश देते हुए एमसीडी के स्कूल में बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। देखा जाए तो 8 सितंबर को शुक्रवार है तथा 9 एवं 10 सितंबर को शनिवार एवं रविवार है। इस लिहाज से रविवार को तो वैसे भी स्कूल कॉलेज बंद ही रहते हैं। ऐसे हालातो में केवल शुक्रवार और शनिवार की स्कूल कॉलेज में छुट्टी रहेगी। राजधानी में तीन दिनी बंद को लेकर लोगों के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि क्या गली मोहल्ले में खुलने वाली दुकानें भी इन तीन दिनों में बंद रखी जाएगी? कुछ लोग अभी से ही जरूरी सामान का स्टॉक अपने घर में करने में जुट गए हैं।देखा जाए तो ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी जरूरी सेवाओं की दुकान खुली रहेगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि किराना स्टोर, फल-सब्जी, दूध, दवा आदि की आपूर्ति इन तीन दिनों के भीतर निर्बाध रूप से जारी रहेगी। इसलिए ध्यान देना जरूरी है कि तीन दिनों के प्रबंध सिर्फ गैर जरूरी गतिविधियों पर लगाए गए हैं।