बालक के अपहरण के मामले में तीन गिरफ्तार

बालक के अपहरण के मामले में तीन गिरफ्तार

शिवपुरी। मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिला पुलिस ने भावखेड़ी गांव से फिरौती के लिए 06 वर्षीय बालक का अपहरण करने के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दबाव के चलते आरोपियों ने बालक को पहले ही मुक्त कर दिया था।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेड़ी गांव से 06 वर्षीय बालक का कुछ लोगों ने 25 दिसंबर को अपहरण कर लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुयी और इसकी जानकारी मिलते ही अपहरणकर्ताओं ने बालक को लगभग छह घंटे बाद मुक्त कर दिया था।

सूत्रों ने कहा कि आरोपी अपहरण के बाद बालक के परिजनों से फिरौती मांगने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे थे। इसकी ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के बारे में पता लगाया और कल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 15 लाख रुपए की फिराैती मांग रहे थे।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top