पैसा और पहुँच वालों को मिल रही सरकारी नौकरियाँ : केजरीवाल

पैसा और पहुँच वालों को मिल रही सरकारी नौकरियाँ : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसी सरकार का नाम लिए बग़ैर गम्भीर आरोप लगाया कि पैसे और पहुँच वालों को सरकारी नौकरियाँ मिल रही है।


अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सोमवार को कहा कि बेरोज़गारी चरम पर है। गोवा के युवाओं को नौकरियाँ नहीं मिल रही है। सरकारी नौकरियाँ सिर्फ़ पैसों वालों और ऊँची पहुँच वालों के लिए है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर गोवावासियों से चर्चा करने के लिए गोवा आ रहा हूँ।

गौरतलब है कि गोवा के साथ-साथ पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात और उत्तर प्रदेश पांच राज्यों में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं। इन राज्यों में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। यहां जनसभाएं एवं दौरा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मांग अभी से बढ़ गई है। इन सभी राज्यों के पार्टी पदाधिकारी अपने यहां किसी न किसी माध्यम से अरविंद केजरीवाल को बुलाना चाह रहे हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top