रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर इस सरकार ने लगाई रोक

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर इस सरकार ने लगाई रोक

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर तमिलनाडु सरकार की ओर से रोग लगा दी गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बात का दावा करते व अपने गुस्से का इज़हार किया है।

रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि तमिलनाडु के भीतर भगवान श्री राम के 200 से भी अधिक मंदिर मौजूद हैं। हिंदू रिलीजियस चेरिटी डिपार्टमेंट की ओर से राज्य में नियंत्रित मंदिरों में भगवान राम के नाम पर किसी भी पूजा, भजन, प्रसादम और अन्नदानम की इजाजत नहीं है।

हालांकि तमिलनाडु के हिंदी रिलीजियस चेरिटी मिनिस्टर सेकर बाबू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के इस दावे को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा है कि वित्त मंत्री द्वारा जानबूझकर पब्लिक के बीच गलत मैसेज फैलाया जा रहा हे।

Next Story
epmty
epmty
Top