इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीएम मोदी पर केस करना चाहती है यह एक्ट्रेस

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी और इसके बाद देशभर में हो रही अराजकता के लिए जिम्मेदार मानते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केस दर्ज कराना चाहती है। सोशल मीडिया पर जताई गई एक्ट्रेस की इच्छा का दिल्ली पुलिस ने भी दिलचस्प जवाब दिया है, जिससे एक्ट्रेस के टवीट पर ही सवालियां निशान लग गये है।
दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान की मंगलवार को सेना द्वारा अदालत की खिडकी के शीशे तोडकर की गई गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवाड़ी का एक ट्वीट सामने आया है। बुधवार को वायरल हो रहे पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्या कोई दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक जानता है? क्योंकि मुझे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो हमारे देश पाकिस्तान में आतंकवाद एवं अराजकता फैला रहे हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा है कि यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं जैसा कि वह दावा करती हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय देगा। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर दिलचस्प जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने तंज कसते हुए ऐसा जवाब दिया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा है कि पाकिस्तान में अभी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है, लेकिन हम यह जरूर जानना चाहते हैं कि आप आखिर कैसे ट्वीट कर रही है? क्योंकि आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान के दूरसंचार विभाग की ओर से कहा गया है कि गृह मंत्रालय के आदेशों पर मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित किया जा रहा है। जबकि ग्लोबल इंटरनेट मॉनिटर नेट ब्लॉक्स ने कहा है कि ट्विटर फेसबुक एवं यूट्यूब का एक्सेस रोक दिया गया है।