डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी-बड़ी रकम न मिलने पर चोरों ने लिखी नसीहत

डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी-बड़ी रकम न मिलने पर चोरों ने लिखी नसीहत

नई दिल्ली। चोरों ने अजीबोगरीब वारदात को अंजाम देते हुए डिप्टी कलेक्टर के घर को ही अपना निशाना बना लिया। डिप्टी कलेक्टर के घर के भीतर से ज्यादा माल हाथ नहीं लग पाने पर निराश हुए चोरों की ओर से डिप्टी कलेक्टर को नसीहत देते हुए एक पत्र लिखकर घर में छोड़ दिया गया।


दरअसल चोरी की यह वारदात मध्यप्रदेश के देवास में खातेगांव के डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ के आवास पर अंजाम दी गई है। डिप्टी कलेक्टर का यह मकान सिविल लाइंस इलाके में स्थित है, जहां कलेक्टर और एसपी से लेकर कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सांसद निवास और कार्यालय भी बने हुए हैं। इतने सुरक्षित और पॉश इलाके में चोरों की ओर से चोरी की यह वारदात देकर आराम से फरार हो जाना पुलिस की कार्यशैली के ऊपर अनेक सवाल खड़े कर रही है। बताया जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड का घर पिछले तकरीबन 15-20 दिनों से खाली पड़ा हुआ था। जिसके चलते चोरों ने मकान बंद होने का फायदा उठाते हुए उनके घर के भीतर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घर के सारे सामान को बिखेरने और तलाशने के बाद भी चोरों के हाथ केवल 30 हजार रुपए ही हाथ लग लग पाए। बड़ी रकम हाथ नही लगने से बुरी तरह निराश हुए चोरों ने डिप्टी कलेक्टर के नाम एक पत्र लिखा और कहा कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर। पुलिस ने चोरी की इस वारदात के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। डिप्टी कलेक्टर का घर 15-20 दिनों से बंद पड़ा हुआ था। डिप्टी कलेक्टर जब अपने घर वापस लौटे तो उन्हें चोरी की इस वारदात की जानकारी हुई। चोरी किस तारीख को हुई है पुलिस द्वारा इसका भी पता लगाया जा रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top