22 जनवरी को अस्पतालो में नहीं होगा हाफ डे- जारी किया आदेश वापस
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर स्थापित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान तथा अन्य हॉस्पिटलों में 22 जनवरी को छुट्टी नहीं रहेगी। आधे दिन के अवकाश का फैसला लेते वापस लेते हुए केंद्र सरकार द्वारा अस्पतालों को अब पूरे दिन खोले रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आगामी 22 जनवरी को राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान समिति अन्य सभी हॉस्पिटलों में डिक्लेअर किए गए आधे दिन के अवकाश को अब केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रद्द कर दिया गया है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान समेत तमाम अस्पतालों में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रखने का फैसला वापस ले लिया गया है। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली समेत अन्य सभी अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान एवं अन्य हॉस्पिटल में 22 जनवरी को हाफ डे किए जाने को लेकर राजनीतिज्ञों द्वारा आपत्ति जताई जाने लगी थी। जिसके चलते महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट की सांसद ने भी इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।