गरीब के सिर पर होगी छत- यूपी में बनेंगे साढे आठ लाख पीएम आवास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हर गरीब के सिर पर छत मुहैया कराने की शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब साढे आठ लाख घर बनाए जाएंगे। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सीएम योगी की पीएम आवास की मांग को अपनी मंजूरी दे दी है।
केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों को खुश होने का मौका दिया गया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य में साढे आठ लाख घरों की डिमांड को पूरा करते हुए योजना को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
उत्तर प्रदेश में साढे आठ लाख पीएम आवास निर्माण के लिए केंद्र द्वारा 10000 करोड रुपए की धनराशि भी स्वीकृत कर ली गई है, जिससे अब प्रदेश के साढे आठ लाख और गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से मंजूर किए गए सभी साढे आठ लाख पीएम आवास वर्ष 2024 के मार्च महीने तक बनकर तैयार हो जाएंगे। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक पीएम आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले मकानों का असर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं पर पढ़ सकेगा।