CM के आने की आहट- खेल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने पहुंची कमिश्नर

CM के आने की आहट- खेल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने पहुंची कमिश्नर

मेरठ। जनपद में निर्मित की जा रही उत्तर प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री के आने की आहट होते ही कमिश्नर और डीआईजी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं।

शनिवार को जनपद मेरठ के थाना एवं तहसील सरधना के गांव सलावा में बन रही उत्तर प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भनक मिलते ही कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य देखने के लिए पहुंचे।

गांव सलावा पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन कार्यों का मौका मुआयना किया और निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस बीच बताया जा रहा है कि गांव सलावा में बन रही यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का जल्द शिलान्यास हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2024 के गुजरने और 2025 के जनवरी महीने में यूनिवर्सिटी का शिलान्यास समारोह आयोजित होगा। हालांकि अभी आयोजन की तिथि निर्धारित नहीं हुई है लेकिन पुलिस और प्रशासन शिलान्यास समारोह की तैयारी में जुट गया है।

बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आने की पूरी संभावना है। इस दौरान मुख्यमंत्री खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति देखने को मौके पर पहुंच सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top