लगी स्वीपर बनने की होड़-ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट भी लगे लाइन में

लगी स्वीपर बनने की होड़-ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट भी लगे लाइन में
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। बेरोजगारी का दंश झेल रहे ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारी युवक स्वीपर बनने की लाइन में लग गए हैं। केवल ₹15000 की सैलरी वाले संविदा सफाई कर्मचारी पदों के लिए 40000 से अधिक ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया है।

दरअसल हरियाणा सरकार की ओर से कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत संविदा पर सफाई कर्मियों की वैकेंसी निकाली गई है। बेरोजगारी की वजह से हालात ऐसे हुए हैं कि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट भी केवल ₹15000 प्रति महीने की सफाई कर्मी की नौकरी पाने के लिए लाइन में लग गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक हरियाणा कौशल रोजगार निगम की संविदा सफाई कर्मी के लिए 6 अगस्त से लेकर 2 सितंबर के बीच लगभग 39990 ग्रेजुएट तथा 6112 से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों ने सफाई कर्मी के पद पर दावेदारी जताते हुए अपना आवेदन किया है।

एक अधिकारी के मुताबिक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सरकारी विभागों बोर्ड एवं निगमों में नियुक्त एक संविदा सफाई कर्मचारी को लगभग 15000 रुपए प्रति महीने का भुगतान किया जाएगा। संविदा पर सफाई कर्मी के पद के लिए निकल गई भर्ती के आवेदन में साफ तौर पर लिखा गया है कि चयनित किए गए युवाओं को सार्वजनिक स्थानों तथा सड़कों से कचरा हटाने के अलावा साफ सफाई का काम भी करना पड़ेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top