भाजपा को वोट देने की महिला को मिली ऐसी सजा- पति ने दिया..

भाजपा को वोट देने की महिला को मिली ऐसी सजा- पति ने दिया..

बरेली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में एक महिला मतदाता को भाजपा को वोट देना भारी पड़ गया है। पति के कहने पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं दिए जाने से बुरी तरह से बुरी तरह से खफा हुए पति ने महिला को घर से बाहर करने की धमकी दे डाली है। पीड़िता ने एक सामाजिक संस्था की अध्यक्ष से मिलने के बाद थाने में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

दरअसल बरेली के बारादरी क्षेत्र के मौहल्ला एजाज नगर गोदिया निवासी एक महिला की शादी 2021 के जनवरी माह में एजाज नगर गोदिया निवासी तस्लीम अंसारी के साथ हुई थी। पति पत्नी मोहल्ले में किराए का मकान लेकर हंसी खुशी के साथ रह रहे थे। महिला ने बताया कि उसके पति का मामू समाजवादी पार्टी का सदस्य है और 12 फरवरी को घर पहुंचकर उसके पति के मामू ने उससे कहा था कि इस बार समाजवादी पार्टी को ही वोट देना है। इसके बाद 11 मार्च को मामू तैयब अंसारी एवं उसका देवर आरिफ अंसारी घर पहुंचा और महिला से पूछा कि उसने वोट किसे दिया है।

जब महिला ने बताया कि वह भाजपा उम्मीदवार को अपना वोट देकर आई है, क्योंकि बीजेपी सरकार की ओर से तीन तलाक पर कानून बनाया गया और हम गरीबों को मुफ्त में राशन भी दे रही है। महिला की बात को सुनकर पति के मामा ने कहा कि इसे घर से निकाल दो। उनके कहने पर मेरा पति मुझे तीन तलाक देने को तैयार हो गया। शाम को सभी ने एक राय होकर मुझे घर से निकाल दिया और तीन तलाक की धमकी दे डाली। इसके साथ ही किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top