इंतजार हुआ खत्म- दूसरी बार नायब सैनी ने ली CM की शपथ- PM भी मौजूद

चंडीगढ़। मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। उनके साथ दूसरे नंबर पर पंजाबी समुदाय से आने वाले अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।
बृहस्पतिवार को पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में नायब सैनी ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेते हुए लोगों के इंतजार को खत्म कर दिया है।
मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने वाले नायब सैनी के साथ पंजाबी समुदाय से आने वाले अनिल विजय ने दूसरे नंबर पर शपथ ली है। तीसरे नंबर पर अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले कृष्ण पाल पंवार को गवर्नर द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई है। अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग के राव नरवीर सिंह को चौथे नंबर पर शपथ ग्रहण कराई गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ 13 मंत्रियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई है।