सीएम योगी से मिला पीड़ित परिवार- बोले दोषियो को मिलेगी सख्त सजा

सीएम योगी से मिला पीड़ित परिवार- बोले दोषियो को मिलेगी सख्त सजा

लखनऊ। बहराइच में हिंसा का शिकार बने युवक के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

बहराइच में रविवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में रामगोपाल मिश्र नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी। मृतक के परिजन मंगलवार को योगी आदित्यनाथ से मिले। सीएम योगी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों को उनके किये की सजा मिलेगी और परिवार को न्याय दिलाया जायेगा। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मृतक रामगोपाल के भाई किशन ने कहा कि परिवार मुख्यमंत्री से मिल कर संतुष्ट है और उन्हे न्याय का भरोसा है।

मृतक रामगोपाल मिश्र के पिता, माता, पत्नी व भाई को महसी विधायक सुरेश्वर सिंह साथ लेकर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने शोक जताया और परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मृतक रामगोपाल मिश्र के परिजनों को 10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही आवास, शौचालय व आयुष्मान समेत सरकार की सभी योजनाओं से आच्छादित कराने के लिए भी निर्देशित किया।

योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट श्एक्सश् पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा “ जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल- कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

Next Story
epmty
epmty
Top