बोले केंद्रीय मंत्री- जम्मू कश्मीर को अक्टूबर से पहले मिल सकता है....
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पर्यटन फला फूला है और वहां पर निरंतर शांति स्थापित हो रही है, जिसके चलते जम्मू कश्मीर को अब जल्दी ही संपूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा।
शुक्रवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से इस साल के अक्टूबर महीने से पहले ही जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का ऐलान किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि अक्टूबर महीने से पहले झारखंड, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे हालातो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अब जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल किया जा सकता है और जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव भी अक्टूबर महीने में कराए जा सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने उजागर किया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के समय इस बात की घोषणा की थी कि जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव और उसका राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।