सस्पेंस हुआ खत्म- नायब सैनी के हाथ में ही रहेगी सीएम की कमान

चंडीगढ़। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज हुई भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में पूरी तरह से खत्म हो गया है। नायब सैनी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
बुधवार को एक बार फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री की कमान नायब सैनी के हाथों में सौंप दी गई है। पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी के ऑब्जर्वर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी आयोजित की गई भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में नायब सैनी को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
बैठक में शामिल हुए पूर्व गृहमंत्री अनिल विज एवं विधायक कृष्ण बेदी ने सीएम पद के लिए नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति जताई।
विधायक दल का नेता चुनने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी विधायक दल सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन जाएगा। बृहस्पतिवार को 11:00 बजे नायब सैनी का शपथ ग्रहण समारोह होगा।