राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि है: धामी
पन्तनगर/रूद्रपुर। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को उद्योगपतियों को लुभाते हुए कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि है। उद्योगों के संरक्षण, संवर्धन तथा विकास के लिए प्राथमिकता से कार्य किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राकेट इण्डिया प्रा.लि. कंपनी की विस्तार परियोजना के शुभारंभ पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों के साथ है। पिछले चार सालों में 16000 छोटे-बड़े उद्योग स्थापित हुए हैं, जिसमें छह हजार करोड़ से भी अधिक का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि विस्तार परियोजना से कम्पनी के साथ ही राज्य की आर्थिकी को भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि राज्य में उद्योग-धन्धे निर्बाध रूप से चलें, इसके लिए मुख्य सचिव और उद्योग सचिव को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों के साथ खड़ी है, जो भी परेशानियां हैं, उनका समाधान किया जायेगा। उद्योगों से राज्य को फायदा होगा, राज्य को राजस्व मिलेगा, लोगो को रोजगार मिलेगा और व्यापार भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सिंगल विण्डो सिस्टम पर काम कर रहे हैं, किसी को भी परेशान न होना पड़े, सभी निवेशक उत्तराखण्ड में आये, निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाऐं मुहैया करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों की लम्बे समय से लम्बित विवादों को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है तथा वन टाइम सेटलमेंट के आधार पर विवादों का निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि राकेट इंडिया कंपनी अन्य क्षेत्रों में भी निवेश करेगी। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वार्ता