मुख्य सचिव की घेराबंदी जारी- अब जमीन मामले के बाद नई जांच रिपोर्ट
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार राज्य के मुख्य सचिव के ऊपर लगातार अपना शिकंजा कसना जारी रखे हुए हैं। सरकार ने कहा है कि मुख्य सचिव ने बिना निविदा के मैटेमिक्स कंपनी को आईएलबीएस अस्पताल के लिए एआई सॉफ्टवेयर बनाने का काम दिलाया है। अस्पताल ने सरकार के इस आरोप को झूठा बताते हुए कहा है कि इसके लिए वर्क आर्डर का भुगतान नहीं किया गया था।
दिल्ली सरकार की सतर्कता मंत्री आतिशी ने एक बार फिर से राज्य के मुख्य सचिव की घेराबंदी करते हुए मुख्य सचिव नरेश कुमार पर मेटा मैक्स कंपनी को बिना टेंडर के आईएलबीएस अस्पताल के लिए एआई सॉफ्टवेयर बनाने का काम दिलाकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है।
सतर्कता मंत्री आतिशी ने अस्पताल के लिए एआई सॉफ्टवेयर बनाने का काम दिलाने के इस मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भेज दी है।
मंत्री की ओर से भेजी गई सतर्कता विभाग की 18 पन्नों की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस मेटा मैक्स कंपनी को एआई साफ्टवेयर बनाने काम दिया गया है उसमें राज्य के मुख्य सचिव के बेटे भी शामिल हैं।
मैटेमिक्स कंपनी के प्रमोटर वही रियल्टी कंपनी समूह के मालिक हैं, जिनका नाम जमीन अधिग्रहण वाले मामले में पहले ही सामने आ चुका है और इसके लिए मुख्य सचिव के बेटे काम करते हैं।