सत्ता दिलाने वाली योजना पड रही भारी- किसानों के लिये हो रही फंड की कमी

सत्ता दिलाने वाली योजना पड रही भारी- किसानों के लिये हो रही फंड की कमी

मुंबई। राज्य की सत्ता पर एक बार फिर से काबिज कराने वाली लाडली बहन योजना अब सरकार पर भारी पड़ रही है। मंत्री ने कबूल किया है कि इस योजना की वजह से किसानों की योजना के लिए फंड की कमी हो रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के कृषि मंत्री माणिक राव कोकाटे ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले लागू की गई लाड़ली बहिन योजना से राज्य के खजाने पर भारी भार पड़ रहा है। इस योजना की वजह से किसानों की कृषि ऋण माफी योजना प्रभावित हो रही है।

जबकि जानकारों का मानना है कि पिछले साल के नवंबर 2024 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति की जीत में इस लाडली बहन योजना ने अहम भूमिका निभाई थी।

कृषि मंत्री का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहिन योजना से सालाना लगभग 46000 करोड रुपए का अतिरिक्त खर्च सरकार पर पड रहा है।

इस योजना को एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले साल अगस्त महीने में शुरू किया था इसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top