उपद्रवियों का तांडव जारी- 20 से अधिक नेता मारकर सुलायें मौत की नींद

उपद्रवियों का तांडव जारी- 20 से अधिक नेता मारकर सुलायें मौत की नींद

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट और प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर चले जाने के बाद शुरू हुआ उपद्रवियों का तांडव अभी तक लगातार जारी है। अवामी लीग के 20 से अधिक नेताओं को उपद्रवियों की भीड़ ने मार डाला है।

बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। इसके बावजूद उपद्रवियों का तांडव लगातार जारी है। बीते मंगलवार को देश भर में मचे हिंसा के तांडव के बीच अवामी लीग और उसके सहयोगी संगठनों के कम से कम 20 नेताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं जो उपद्रवियों की भीड़ के हमलों का निशाना बने हैं।

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने एवं देश छोड़कर चले जाने के बाद से सतखीरा में हुए हमलों और हिंसा की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों को मार दिया गया है। अवामी लीग के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटनाएं जमकर अंजाम दी गई है। हिंदुओं के घरों एवं मंदिरों को भी उपद्रवियों की भीड़ द्वारा निरंतर निशाना बनाया जा रहा है, जिसके चलते अनेक हिंदू परिवार बांग्लादेश छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं।

गुसाईं भीड़ का आलम कुछ ऐसा है कि कोमिला में अशोक ताला में पूर्व पार्षद शाह आलम के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया। कुछ लोग मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गए और ग्राउंड फ्लोर में आग लगा दी। बाद में तीसरी मंजिल पर शरण लेने वाले लोगों की धुएं के कारण जलकर मौत हो गई है। इस घटना में काम से कम 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top