जस्टिन ट्रूडो की करनी का फल- बोले खालिस्तानी कनाडा हमारा- गौरों...

जस्टिन ट्रूडो की करनी का फल- बोले खालिस्तानी कनाडा हमारा- गौरों...

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ खुल रही जुबान से निकली बातों को लेकर खुश हो रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अब खालिस्तानियों ने टेंशन में डाल दिया है। उन्होंने कहा है कि कनाडा हमारा है और गौरों का यहां पर कोई काम नहीं है।

खालिस्तानियों ने अब कनाडा के लोगों को ही अपना निशाना बनाना शुरू करते हुए एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें खालिस्तान समर्थकों ने सारी हदें पार करते हुए कनाडा के लोगों को आक्रमणकारी कहते हुए उन्हें इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने की हिदायत दी है।

दरअसल कनाडा की सड़कों पर निकाले गए नगर कीर्तन का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में जुलूस में कैमरे के पीछे से एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि कनाडा देश हमारा है, आप लोग यानि गौरे अंग्रेज, वापस जाओ।

उधर भारतीय लोगों ने इस घटना को लेकर कहा है कि खालिस्तानी धीरे-धीरे देश के सभी पहलुओं पर अपना कब्जा कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए एक स्थानीय नागरिक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि खालिस्तान सर्रे में मार्च करते हैं और दावा करते हुए कहते हैं कि हम कनाडा के मालिक हैं और गोरे लोगों को यूरोप एवं इसराइल वापस चले जाना चाहिए। हम इन लोगों को अपनी विदेश नीति बनाने का अधिकार दे रहे हैं?

Next Story
epmty
epmty
Top