ऊर्जा मंत्री की सभा में बत्ती हुई गुल- मोबाइल की रोशनी में ढूंढा जूता

ऊर्जा मंत्री की सभा में बत्ती हुई गुल- मोबाइल की रोशनी में ढूंढा जूता

मऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अचानक बत्ती के गुल होते ही कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा छा गया। मंच से उतरे ऊर्जा मंत्री को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में अपने जूते पहनने पड़े। ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम से जाते ही बिजली वापस आ गई। इस मामले में जूनियर इंजीनियर तथा एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का कार्यक्रम बुधवार की रात उनके गृह जनपद मऊ में आयोजित किया गया था।


मंच पर विराजमान ऊर्जा मंत्री जिस समय अपना भाषण दे रहे थे तो इस दौरान बत्ती गुल होने से अंधेरा छा गया। इधर-उधर दौड़ लगा रहे अधिकारियों ने किसी तरह कार्यक्रम स्थल के बराबर में स्थित मंदिर में लगे इनवर्टर के माध्यम से ऊर्जा मंत्री के माईक के कनेक्शन को जोड़ा, जिसके चलते मंत्री ने अपना भाषण पूरा किया।

भाषण खत्म होने के बाद जब ऊर्जा मंत्री मंच से उतरे तो टोर्च की रोशनी में उन्होंने जूते ढूंढ कर अपने पैरों में धारण किये।

कार्यक्रम में तकरीबन 40 मिनट तक मौजूद रहे ऊर्जा मंत्री के रवाना होते ही बिजली भी प्रकट हो गई।

ऊर्जा मंत्री ने अब इस सिलसिले में एक जूनियर इंजीनियर तथा एसडीओ को निलंबित कर दिया है। एग्जीक्यूटिव एवं सुपरिटेंडिंग इंजीनियर से बत्ती गुल होने की बाबत जवाब मांगा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top