योगी को सिर तन से जुदा की धमकी देने वाला थाने से लंगड़ाते निकला

योगी को सिर तन से जुदा की धमकी देने वाला थाने से लंगड़ाते निकला

बरेली। सनातन धर्म एवं देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिर तन से जुदा करने का चैलेंज देने वाला गिरफ्तारी के बाद थाने की हवालात से जब लंगड़ाता हुआ निकला तो बोला गलती हो गई साहब, माफ कर दो, सभी धर्म का सम्मान करुंगा।

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से महाकुंभ-2025 का आयोजन नहीं होने की धमकी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले आरोपी ए मैजान रजा को पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था।

शनिवार की दोपहर आरोपी मैजान रजा का एक वीडियो सामने आया है इसमें वह थाने से हाथ जोड़कर लंगड़ाते हुए निकल रहा है और कह रहा है कि गलती हो गई साहब माफ कर दो, अब कभी भी कोई पोस्ट नहीं करूंगा और सभी धर्म का सम्मान करुंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top