PM ने जिन्हें दिव्यांग नाम दिया- BJP एमएलए ने उन्हें लंगड़ा लूला कहा

PM ने जिन्हें दिव्यांग नाम दिया- BJP एमएलए ने उन्हें लंगड़ा लूला कहा

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण मंत्री की मौजूदगी में बीजेपी एमएलए ने दिव्यांगों को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन विकलांगो को दिव्यांग नाम दिया उन्हें बीजेपी एमएलए ने लंगड़ा और लुला कह दिया है। जिसे लेकर लोगों ने अब बीजेपी एमएलए को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी है।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट के एमएलए सीपी सिंह का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण दिए जाने की बाबत बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग मंत्री नरेंद्र कश्यप भी शामिल हुए थे।

दिव्यांगजन विभाग से जुड़े अफसर भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने दिव्यांगों को लूला और लंगड़ा नाम से पुकारते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में उतनी ही साइकिल पहुंचने चाहिए जितने की आवश्यकता है। उसके लिए चाहे कितनी भी मेहनत उन्हें क्यों नहीं करने पड़े। इस दौरान बीजेपी विधायक ने अफसरों की भी क्लास ली और कहा कि आप हमें कानून का पाठ नहीं पड़ाये।

सोशल मीडिया पर बीजेपी एमएलए के बयान को लेकर जब चारों तरफ छिछालेदारी होने लगी तो भाजपा विधायक सीपी सिंह ने पूरे मामले पर किरकिरी होने के बाद अब सफाई देते हुए कहा है कि गलती से उनके मुंह से यह शब्द निकल गए थे, जिसका उन्हें अब अफसोस है। शायद बीजेपी एमएलए को इस बात का ध्यान नहीं रहा होगा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि केस में 2 साल की सजा और जुर्माना भी हो चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top