दिल्ली के नए राज्यपाल ने ली शपथ- बोले राजधानी की सडकों पर दिखूंगा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नियुक्त किए गए नए राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है। राजभवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघी ने नए राज्यपाल को शपथ ग्रहण कराई है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघी ने दिल्ली के नवनियुक्त राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को राजभवन में आयोजित किए गए समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई है। शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा है कि मैं उपराज्यपाल के तौर पर जनता के लिए काम करूंगा और अपने कार्यकाल में राजभवन में कम राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा नजर आऊंगा।
उपराज्यपाल की इस टिप्पणी से अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि भविष्य में वह जनता के मुद्दों को लेकर मुखर हो सकते हैं। इससे अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार के साथ उनका टकराव देखने को मिल सकता है।