नये CM ने गहलोत सरकार की योजना पर चलाई कैंची-युवाओं से जुड़ी योजना बंद

नये CM ने गहलोत सरकार की योजना पर चलाई कैंची-युवाओं से जुड़ी योजना बंद

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में पुरानी सरकार की और से आरंभ की गई कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी, बल्कि उन योजनाओं को और अधिक सरदार बनाया जाएगा। लेकिन शाम होते-होते मुख्यमंत्री द्वारा गहलोत सरकार की ओर से आरंभ की गई युवाओं से जुड़ी योजना को बंद कर दिया गया है।

दरअसल देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में अपना संबोधन देने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य में वह सभी योजनाएं बंद नहीं की जाएगी, जिन्हें पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू किया गया था। इन योजनाओं को बंद करने की बजाय उन्हें और अधिक असरदार बनाया जाएगा। लेकिन जैसे ही वातावरण में सांझ का अंधेरा आकर पसरा वैसे ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत सरकार की ओर से आरंभ की गई राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को बंद करने का फरमान जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को बंद किए जाने से 2000 युवाओं पर इसका असर पड़ेगा। आगामी 31 दिसंबर से बंद होने जा रही राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को सरकार की ओर से अलग-अलग विभागों में 6 महीने से 2 साल तक की इंटर्नशिप कराई जाती थी। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को हर महीने 10000 रुपए दिए जाते थे। वर्ष 2021-22 में शुरू की गई इसी योजना युवा अब बेरोजगार हो गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top