बदल दिया गया जोशीमठ का नाम- यह तहसील भी बन गई श्री कैंची धाम

देहरादून। केंद्र सरकार को उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूर कर लिए जाने के बाद अब चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को उसके प्राचीन नाम ज्योर्तिमठ के रूप में जाना जाएगा, जबकि कोश्याकुटोली तहसील को अब श्री कैंची धाम नाम दिया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के अंतर्गत चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को ज्योर्तिमठ करने तथा नैनीताल जिले की कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर श्री कैंची धाम करने को केंद्र सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया था। जिसे अब मंजूरी दे दी गई है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर उसका प्राचीन नाम ज्योर्तिमठ रखे जाने का प्रस्ताव भेजा था। जोशीमठ की स्थानीय जनता क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व का हवाला देते हुए पिछले लंबे समय से जोशीमठ का नाम ज्योर्तिमठ किए जाने की मांग कर रही थी।