अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने निकले मंत्री को मिला जाम ही जाम

अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने निकले मंत्री को मिला जाम ही जाम

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी एवं अन्य अफसरों के साथ बैठक करने के बाद शहर के सौंदर्यकरण एवं बुनियादी समस्याओं का निरीक्षण करने के लिए निकले प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को शहर की सड़कों पर जाम ही जाम दिखाई दिया, जिसे लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गहरी नाराजगी जताई।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन एवं निर्माण अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इस दौरान सांसद निधि और विधायक निधि के उपयोग से जनपद में विकास योजनाओं को लागू करने पर चर्चा हुई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल की ओर से जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने और योजनाओं को एकजुट होकर लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने खुद अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शहर के रामलीला टिल्ला, खालापार, अंसारी रोड, भोपा पुल और खुबबापुर आदि क्षेत्र का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान पूरी तरह से जाम हो चले नालों से बाहर निकल रही गंदगी, जल निकासी की समस्या और खराब स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जब मंत्री को मिली तो उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी जताई।

मंत्री को शहर की सड़कों पर जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा। शहर की सड़कों पर जगह-जगह लगे जाम को लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और व्यवस्था बनाकर जाम की समस्या के निदान के निर्देश दिए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि जनता की सुविधा और शहर की बेहतरी उनकी पहली प्राथमिकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top