धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर मंत्री ने कहीं यह बडी बात

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर मंत्री ने कहीं यह बडी बात

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर जारी किए गए नए दिशा निर्देशों के तहत राज्य के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि मानकों के विपरीत जहां कहीं भी लाउडस्पीकर लगाए गए हैं उन सभी को हटाया जाएगा। शुक्रवार को बरेली के सर्किट हाउस में पहुंचे मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि धर्म स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाए जाने को लेकर पहले भी कार्यवाही की जा चुकी है। सरकार का आदेश केवल किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है।

उन्होंने कहा है कि ऐसा सोचना गलत है कि सिर्फ मुसलमानों की मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर ही हटेंगे, बल्कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और जहां-जहां मानकों के विपरीत लाउडस्पीकर लगे हैं उन सभी को तत्परता के साथ हटाया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि कानफोडू तेज आवाज बहुत अच्छा संदेश देने वाली नहीं होती है। मंद आवाज से कही गई कोई भी बात कर्णप्रिय होती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केवल यही बात कही है कि तेज आवाज कान फोड़ने और काम में दखल डालने वाली आवाज होती है।

Next Story
epmty
epmty
Top