लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेत मंत्री ने सैंकड़ों को दिये प्रमाण पत्र
शामली। भुवनेश्वर, उड़ीसा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थीयों को गृह प्रवेश कराए जाने के अवसर पर आज प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार शामली में जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान, अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली हामिद हुसैन, डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी निधि भारद्वाज एवं समस्त डूडा स्टाफ सहित योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के द्वारा देखा और सुना गया।
इस अवसर प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना अंतर्गत जनपद के समस्त नगर निकायों में विगत छह माह में पूर्ण कराए गए 752 आवासों में लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु प्रभारी मंत्री दिनेश खटिक के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
Next Story
epmty
epmty