आधी रात निरीक्षण में मंत्री को मिली खामी - कर्मचारियों के छूटे पसीने
कानपुर। बाल कल्याण विकास और पुष्टाहार राज्य मंत्री ने आधी रात को स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह जाकर जब निरीक्षण किया तो अचानक मंत्री को आया देख वार्डन और स्टाफ में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान बालिका गृह में कई अनियमितताएं मिली, जिसे लेकर मंत्री ने वार्डन को जमकर फटकार लगाई।
उत्तर प्रदेश सरकार में बाल कल्याण विकास और पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कानपुर के स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह पहुंचकर सोमवार की आधी रात को निरीक्षण किया। मंत्री के अचानक बालिका गृह पहुंचने से समूचे स्टाफ में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान बालिका गृह में मंत्री को जब अनेक तरह की अनियमितताएं मिली तो उन्होंने वार्डन प्रतिभा शुक्ला को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने बालिका गृह के रजिस्टर आदि चेक किए और वहां पर मौजूद बालिकाओं से बात कर उनकी परेशानियों के संबंध में जानकारी हासिल की।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया है कि रजिस्टर में कहीं पर भी सही तरह से एंट्री नहीं मिली है, जबकि रजिस्टर की सही से एंट्री किए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया की संवासिनी गृह फिलहाल अव्यवस्थाओं का डेरा बना हुआ है। जहां बच्चियों के लिए सोने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। उन्होंने कहा है कि वह बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के सामने इस बात को रखेंगी। यहां बच्चों की संख्या ज्यादा है। संवासिनी गृह के अंदर मात्र 100 बच्चियों के रहने की व्यवस्था है लेकिन निरीक्षण में बालिका गृह में 194 लड़कियां पाई गई है। जबकि अभी और लड़कियों को बालिका गृह के अंदर आना है।