केंद्र व किसानों की बैठक रही बेनतीजा- छठे दौर की वार्ता की सुगबुगाहट

चंडीगढ़। फसलों के MSP मूल्य की गारंटी समेत दर्जन भर से अधिक मांगों को लेकर हरियाणा एवं पंजाब के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों की केंद्र के साथ हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। बेनतीजा रही इस बैठक के बाद अब छठे दौर की बातचीत की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक एवं किसान मजदूर मोर्चा के 28 किसान नेताओं की केंद्रीय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ चंडीगढ़ में शुक्रवार को फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत 17 मुद्दों पर हुई बैठक पूरी तरह से बेनतीजा रही है। शुक्रवार की शाम 5 बजकर 11 मिनट से लेकर रात्रि 8 बजकर 30 मिनट तक चलने वाली इस बैठक में केंद्र और किसानों की बातचीत के दौरान कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
किसानों ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत विफल रहने के बाद हुंकार भरते हुए कहा है कि केंद्र सरकार फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी की मांग को हल्के में नहीं ले।
अब 22 फरवरी को केंद्र की किसानों के साथ अगली बैठक होना निश्चित हुई है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होते हुए आंदोलन कर रहे किसानों के साथ बातचीत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा एवं पंजाब के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर किसान फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।