फिरा रैपिड ट्रेन के अरमानों पर पानी- यूपी सरकार ने केंद्र को भेजा....
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के जनपद में रैपिड ट्रेन की बाबत प्रस्ताव भेजने की बात को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा है कि निवर्तमान सांसद ने मुजफ्फरनगर में रैपिड रेल संचालन के मुद्दे पर लोगों को झूठी उम्मीदें दी थी, क्योंकि सच्चाई यह है कि राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को रैपिड रेल की बाबत कोई प्रस्ताव की नहीं भेजा गया है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि निवर्तमान सांसद ने मुजफ्फरनगर की पब्लिक को जनपद में रैपिड ट्रेन संचालन के मुद्दे पर झूठी उम्मीदें जगाई थी। उन्होंने लोकसभा में शून्य काल के दौरान उठाए गए मुद्दे की बाबत मिले जवाब का उल्लेख करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि रैपिड ट्रेन के जनपद मुजफ्फरनगर में संचालन की बाबत राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से केंद्र को कोई प्रस्ताव ही नहीं भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बाकायदा जिला मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए कहा था कि जनपद मुजफ्फरनगर में रैपिड ट्रेन संचालन का प्रस्ताव अभी लंबित है और यदि मौजूदा सांसद इसके लिए प्रयास करेंगे तो जनपद को रैपिड ट्रेन के रूप में एक बड़ी सौगात हासिल हो सकती है।
इसके बाद सांसद हरेंद्र मलिक ने 27 जुलाई को लोकसभा के भीतर जनपद मुजफ्फरनगर में रैपिड ट्रेन के संचालन के मुद्दे को उठाते हुए वायु एवं जल प्रदूषण को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। जिसका अब केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की ओर से जवाब प्राप्त हुआ है।