चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- अब किए पीसीएस के ट्रांसफर
लखनऊ। राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत शासन की ओर से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। चार पीसीएस अधिकारियों को शासन द्वारा इधर से उधर भेजा गया है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए चार पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक जालौन के उप जिला अधिकारी पीसीएस सुरेश कुमार पाल को अब बदायूं का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के नजूल अधिकारी पीसीएस संजय कुमार सिंह का तबादला अब बुलंदशहर में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर किया गया है। मिर्जापुर के उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा को बलिया का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
लखीमपुर खीरी के उप जिला अधिकारी दिलीप कुमार उपाध्याय अब मिर्जापुर के सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।