चुनाव से पहले किसानों पर मेहरबान हुई सरकार- MSP में की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए अपने कील कांटे दुरुस्त करने में लगी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को एमएसपी में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी सौगात दी है। प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में विधानसभा तथा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर से पहले सरकार की ओर से यह बड़ा कदम उठाया गया ह।
बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2024-25 के विपणन सत्र के लिए गेहूं के समर्थन मूल्य में डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल करने का ऐलान किया है।
उत्तर भारत के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में शामिल मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ आदि में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की ओर से किसानों को लुभाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा एमएसपी में की गई यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में गेहूं के एमएसपी मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। विपणन सत्र 2023-24 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए ही रहेगा।