सरकार ने कर दिए 15 आईएएस अफसर के तबादले - अरुण बने उप सचिव मुख्यमंत्री

सरकार ने कर दिए 15 आईएएस अफसर के तबादले - अरुण बने उप सचिव मुख्यमंत्री

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 15 आईएएस अफसर के तबादले करते हुए मुकेश चंद्र गुप्ता को मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया है।

गौरतलाप है कि मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी तबादला एक्सप्रेस चलते हुए 15 आईएएस अफसर के तबादले किए हैं। इनमें से राज्यपाल के सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को सचिव मानव अधिकार आयोग, अपर आयुक्त ग्वालियर छोटे सिंह को संचालक पंचायत राज, उप सचिव राजस्व दिनेश कुमार मौर्य को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अपर आयुक्त रीवा अरुण कुमार परमार को उपसचिव मुख्यमंत्री, अपर आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर रजनी सिंह को श्रमायुक्त इंदौर, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन मयंक अग्रवाल को प्रबंध संचालक पब्लिक हेल्थ सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड, प्रतीक्षारत चल रही तन्वी हुड्डा को अपर आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर बनाया गया है।

इसके साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्मार्ट सिटी ग्वालियर नीतू माथुर को अपर आयुक्त रीवा, उप सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण जमुना भिड़े को सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ राज भवन, उप सचिव जल संसाधन आशीष तिवारी को उपसचिव मुख्यमंत्री, उप सचिव संस्कृति एवं पर्यटन सुनील दुबे को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिंड, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला पंचायत भिंड जगदीश कुमार गोम्बे को अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, अपर आयुक्त सहकारी संस्थाएं मनोज कुमार सरियाम को अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top