सरकार ने अग्निशमन सेवा के DIG को अनुशासनहीनता के मामले में किया निलंबित

सरकार ने अग्निशमन सेवा के DIG को अनुशासनहीनता के मामले में किया निलंबित

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को अग्निशमन सेवा एवं होम गार्ड के उप महानिरीक्षक पंडित राजेश उत्तमराव को कदाचार और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी।

मुख्यमंत्री मोहन चरण की ओर से संबंधित प्राधिकारी को उत्तमराव के खिलाफ कदाचार और अनुशासनहीनता के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देने के बाद सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया।

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पिछले 27 जुलाई को राजधानी थाना क्षेत्र में हुई एक घटना पर पुलिस महानिदेशक ने फायर सर्विसेज के महानिरीक्षक के खिलाफ गोपनीय रिपोर्ट सौंपी थी।

आदेश में कहा गया, ''भारतीय पुलिस सेवा के सदस्य के रूप में गंभीर कदाचार के आरोप के आधार पर आईपीएस पंडित राजेश उत्तमराव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है।''

ओडिशा सरकार ने कहा, ''अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम 3 के उप-नियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, आईपीएस पंडित राजेश उत्तमराव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।'' निलंबन की अवधि के दौरान उत्तमराव का मुख्यालय कटक में राज्य पुलिस मुख्यालय होगा और वह पुलिस महानिदेशक से अनुमति प्राप्त किए बिना उक्त मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top