संसद में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को लेकर बयान दे सरकार- मायावती
लखनऊ। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म ज्यादती का हवाला देते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से पड़ोसी मुल्क के हालात और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर संसद में बयान देने की मांग की है।
सुश्री मायावती ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया “ पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख़्ता पलट होने के बाद वहाँ नई सरकार में ख़ासकर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहाँ बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिन्ताजनक। इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश। सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए।”
Next Story
epmty
epmty