मुख्तार के एक और करीबी पर सरकार की नजर तिरछी - ध्वस्तीकरण..

मुख्तार के एक और करीबी पर सरकार की नजर तिरछी - ध्वस्तीकरण..
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के एक और करीबी पर उत्तर प्रदेश सरकार की निगाहें तिरछी हो गई हैं। आज लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर की इमारत सील करने के साथ साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि मऊ के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बाहुबल के बलबूते खड़े किए गए नेटवर्क को यूपी सरकार ध्वस्त करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार के करीबी बिल्डर सिराज अहमद, शोएब इकबाल, मोनीश इकबाल और माइकल द्वारा खड़े किए गए एफआई हॉस्पिटल को सील किया गया तथा एफआई टावर के दो फ्लोर को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध घोषित कर दिया है। इन दो फ्लोर पर 24 फ्लैट व एक पेंट हाउस बना हुआ है। आज एलडीए की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एफआई टावर की पार्किंग और टावर के दो फ्लोर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। लखनऊ की कैसरबाग कोतवाली में मुख्तार अहमद के करीबी बिल्डर शोएब इकबाल, मोनिश इकबाल, सिराज अहमद और माइकल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है।



Next Story
epmty
epmty
Top