धरना देकर बैठे पूर्व मंत्री अपने ही बेटे की पार्टी की सरकार पर उबले
पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के विधायक के पिता और पूर्व मंत्री अपने ही बेटे की सरकार पर बुरी तरह से उबल पड़े। समर्थको के साथ धरना देकर बैठे पूर्व मंत्री ने बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर चीफ मिनिस्टर करार दिया है।
बुधवार को छुट्टा पशुओं एवं नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों के निस्तारण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक के पिता और पूर्व मंत्री रामशरण वर्मा मंडी परिसर में धरना देकर बैठ गए हैं।
समर्थको के साथ मंडी परिसर में धरना देकर बैठे पूर्व मंत्री ने बातों ही बातों में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर चीफ मिनिस्टर करार दे दिया है।
उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के दौरान रिश्वतखोरी का कारोबार नहीं चलता था। लेकिन आज अफसर से लेकर चपरासी और लेखपाल तक रिश्वतखोरी को बढ़ावा देते हुए पब्लिक से जमकर वसूली कर रहे हैं।
उन्होंने रिश्वतखोरी के इस कारोबार को लेकर कहा है कि निश्चित ही इसमें ऊपर की सहमति होगी। पूर्व मंत्री की इस बयान बाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।