रिश्ते में खुद को योगी का बाप बताने वाले पूर्व मंत्री ने मांगी माफी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान देने वाले कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को खेद जताने पर हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया था कि रिश्ते में हम उनके बाप लगते हैं। अपने बयान पर अफसोस जताने के बाद अदालत में चल रहे आपराधिक केस को रद्द कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए उस बयान पर गहरा खेद जताया है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि रिश्ते में हम उनके बाप लगते हैं।
अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा दिये गये माफीनामें को लेकर कहा है कि कभी-कभी अनजाने में कही गई बातें दूसरों की भावना को आहत कर देती है। जबकि कहने वाले की मंशा आहत करने की नहीं होती है। खेद प्रकट करना कठिन है। किंतु यह फेयर टीचर है। अब याची ने अपनी बात के लिए खेद जताया है और कहा है कि पत्रकार के सवाल पर मजाक में उन्होंने शहंशाह फिल्म का अमिताभ बच्चन का प्रसिद्ध डायलॉग बोल दिया था कि रिश्ते में हम उनके बाप लगते हैं। मैंने यह दुर्भावनावश नहीं कहा था।