मंत्री कपिल देव के प्रयासों से जागेगी सड़क की किस्मत- सवा दो करोड़....

मंत्री कपिल देव के प्रयासों से जागेगी सड़क की किस्मत- सवा दो करोड़....

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से शहर की रुड़की चुंगी से मदीना चौक मार्ग की किस्मत जागने जा रही है। सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण का काम सरकार से स्वीकृत हो गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल ने बताया है कि शहर के डीएन रोड रुड़की चुंगी से मदीना चौक होते हुए सरवट फाटक तक सड़क के चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम स्वीकृत हो गया है।

उन्होंने बताया है कि लगभग 2 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से होने वाले सड़क निर्माण की स्वीकृति के साथ ही पहली किस्त के तौर पर लगभग 43 लाख रुपए की धनराशि भी सरकार से जारी हो गई है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया है कि इस मार्ग के बनने से शहर के भोपा रोड एवं गांधी कॉलोनी में रहने वाले लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और आवागमन सुगम बनने के साथ पब्लिक को जाम से भी काफी हद तक निजात मिलेगी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सड़क के किनारों पर जो नाला है उसका निर्माण कराए जाने को लेकर उनकी चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी से वार्ता हो चुकी है। इस नाले को पक्का कराया जाएगा, जिससे आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया है कि वह इस मार्ग के निर्माण को लेकर पिछले काफी लंबे समय से प्रयासरत थे, जिस समय लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद मेरे आवास पर आए थे तो मैंने इस विषय को उनके सामने प्रमुखता के साथ रखा था। इसके बाद मैंने कई बार दूरभाष पर और राजधानी लखनऊ में उनसे बैठकर इस कार्य को पूर्ण करने में रुचि दिखाई। जिसके चलते सड़क निर्माण का काम स्वीकृत हुआ है।

उन्होंने बताया कि यह सड़क पिछले लगभग 20 साल से नहीं बन पाई थी, क्योंकि पूर्व की सरकारों ने जनता और क्षेत्र के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते पब्लिक लगातार उपेक्षा का शिकार होती रही।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जन उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया है कि आज केंद्रीय स्तर पर और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर अपनी विकासोन्मुखी नीतियां बना रही है, जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top