शासन की संख्ती का असर- भैसाना मिल ने किया शत प्रतिशत भुगतान

शासन की संख्ती का असर- भैसाना मिल ने किया शत प्रतिशत भुगतान

मुजफ्फरनगर। शासन की ओर से किसानों के चीनी मिलों पर बकाया की बाबत दिखाई जा रही सख्ती का यह असर हुआ है कि जनपद की भैसाना चीनी मिल ने पिछले वर्ष के बकाए का किसानों को शत.प्रतिशत भुगतान कर दिया है और वर्तमान पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के मार्गदर्शन में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी द्वारा प्रदेश के गन्ना किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान कराने हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत शासन एवं गन्ना आयुक्त के स्तर पर सतत् समीक्षा करते हुए प्रदेश की चीनी मिलों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैंए जिसका असर जनपद मुजफ्फरनगर मे भी देखने को मिला।

बृहस्पतिवार को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जनपद के जिला गन्ना अधिकारी डा. राजेश धर द्विवेदी ने अवगत कराया है कि उ.प्र.शासन एवं जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की सख्ती के परिणाम स्वरूप जनपद की भैसाना चीनी मिल द्वारा गत वर्ष का शत.प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को कर दिया गया हैं। इस प्रकार अब जनपद की किसी भी चीनी मिल पर गत वर्ष का गन्ना मूल्य अवशेष नही रहा।

गत वर्ष का शत प्रतिशत भुगतान होने से चीनी मिल क्षेत्र भैसाना के किसानो में खुशी की लहर हैं। वर्तमान पेराई सत्र के कुल देय 1701.15 करोड रूपये के सापेक्ष 1363.20 करोड रूपये का भुगतान हो गया हैं, जो कुल देय का 80 प्रतिशत हैं। चीनी मिल भैसाना का गत वर्ष का पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान होने के कारण वर्तमान पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान भी यथाशीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा। जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि चीनी उद्योग को नई गति देने के साथ ही राज्य सरकार ने प्रत्येक कदम पर गन्ना किसानों को लगातार राहत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की नीतियों के परिणाम स्वरूप अब तक जनपद की चीनी मिलों से सम्बन्धित लगभग 2.50 लाख से अधिक गन्ना किसानों को वर्तमान पेराई सत्र का रूपये 1363.20 करोड़ का रिकार्ड भुगतान किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top